जमुई, नवम्बर 25 -- जमुई । हिन्दुस्तान प्रतिनिधि दो दिनों के अंदर शहर के कल्याणपुर मोहल्ले में चोरी की दो बड़ी घटना को चोरों ने अंजाम दिया। दोनों घर से Rs.10 लाख से अधिक की संपत्ति चोरों ने चुराई है। पीड़ित व्यक्ति द्वारा सदर थाना में आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। यह चोरी की घटना तब घटी जब घर वाले शादी समारोह में कहीं गए हुए थे। कल्याणपुर मोहल्ले के वार्ड संख्या 21 में चोरी की बढ़ती घटनाओं ने स्थानीय लोगों की नींद उड़ा दी है। पहली घटना रविवार की रात नवल किशोर प्रसाद के घर में हुई। नवल किशोर प्रसाद ने बताया कि 22 नवंबर को वे अपनी बेटी के साथ देवघर में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। इस दौरान उनका घर बंद था। उनके मकान में रहने वाले दो शिक्षक किरायेदार हर सप्ताह अपने घर चले जाते हैं। सोमवार को जब दोनों किरायेद...