जमशेदपुर, नवम्बर 18 -- जमशेदपुर। बीते दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2 डिग्री की वृद्धि हुई है। न्यूनतम तापमान 11 डिग्री से बढ़कर 13 डिग्री पर पहुंच गया है। वहीं दिन में तेज धूप होने के कारण अधिकतम तापमान भी 28 डिग्री से अधिक रहा। न्यूनतम तापमान में वृद्धि और अच्छी धूप के कारण ठंड से लोगों को थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि अगले एक-दो दिनों तक स्थिति इसी तरह रहेगी लेकिन उसके बाद एक बार फिर से तापमान में गिरावट आएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...