बक्सर, सितम्बर 19 -- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। आरपीएफ ने बीते दो दिनों के भीतर दो ट्रेनों से करीब 55 लीटर शराब बरामद किया। मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को मुंबई-आसनसोल एक्सप्रेस की जनरल बोगी से 9 लीटर शराब बरामद किया। यह शराब लावारिस हालत में रखी हुई थी। वहीं बीते गुरुवार को डाउन ब्रह्मपुत्र मेल के दिव्यांगजनों के लिए आरक्षित बोगी से करीब 46 लीटर शराब बरामद की गई। दोनों ही मामलों में कोई पकड़ा नहीं जा सका।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...