बरेली, दिसम्बर 28 -- डीएम अविनाश सिंह की अध्यक्षता में छात्रवृत्ति संबंधी लम्बित आवेदन पत्रों के निस्तारण के संबंध में शिक्षण संस्थानों की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। डीएम ने छात्रवृत्ति योजना की पेंडेंसी को दो दिनों में खत्म करने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान पाया गया कि अनुसूचित जाति वर्ग में बरेली कॉलेज के 204, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 66, गौरीशंकर महाविद्यालय के 36, गन्ना उत्पादक महाविद्यालय के 26, चौधरी हरनाम सिंह कॉलेज के 24, महाराजा अग्रसेन के 20, जेएमएम, ज्योति कॉलेज और अनुबिस डिग्री कॉलेज मीरगंज के 19-19, दर्शन सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज और आरपी कॉलेज मीरगंज के 18-18, एलबीएस और फ्यूचर के 17-17 जबकि जमुना प्रसाद के 16 फार्म पेंडिंग चल रहे हैं। इसी प्रकार सामान्य वर्ग में बरेली कॉलेज के 193, रुहेलखंड विश्वविद्यालय के 44, ग...