उन्नाव, जनवरी 13 -- उन्नाव। मौरावां के कालूखेड़ा में रजबहा बंद होने के बाद पानी की किल्लत से जूझ रहे किसानों के लिए राहत भरी खबर है। रजबहा की पुलिया निर्माण के दौरान ठेकेदार ने रजबहा पर बांध बना दिया था। इस समस्या को हिन्दुस्तान ने प्रमुखता से प्रकाशित किया था। मामले पर डीएम ने गंभीरता दिखाई और अतिरिक्त पाइप डालकर पानी छोड़ने के निर्देश दिए। डीएम के निर्देश पर पीडब्ल्यूडी ने पाइप डालना शुरू कर दिया है। पुरवा क्षेत्र के कालू खेड़ा में पीडब्ल्यूडी की ओर 18 किमी सड़क चौड़ीकरण का 25 करोड़ से काम कराया जा रहा है। चौड़ीकरण से पूर्व 60 लाख की लागत से पुलिया चौड़ीकरण का काम होना है। कालू खेड़ा में पुलिस निर्माण के लिए ठेकेदार ने मौरावां रजबहा में बंधा लगा दिया है। वहीं सिंचाई विभाग ने रजबहा व माइनरों की सफाई के बाद पानी छोड़ दिया है। बांध लगाए जाने के बाद ...