मोतिहारी, जून 29 -- मोतिहारी,नसं।मानव संस्थान प्रणाली के तहत स्वास्थ्य मंत्रालय ने जिला में कार्यरत नियमित कर्मी का बायोडाटा यानि किस संवर्ग के कर्मी हैं, किस पद पर कब से काम कर रहे हैं,कब से सर्विस में हैं आदि का पूरा बायोडाटा राज्य सरकार ने मई में ही जिला से मांगी थी। पर अभी तक सीएस के द्वारा नहीं भेजे जाने पर स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर डीएम ने सीएस को पत्र लिख कर दो दिन के अंदर सभी नियमित कर्मी का बायोडाटा नहीं भेजने पर जून माह के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी है। जिला स्वास्थ्य विभाग के सीएस के अधीन कई विभाग हैं। सीएस कार्यालय,सदर अस्पताल, एसीएमओ कार्यालय, जिला टीबी अस्पताल, कुष्ठ विभाग, मलेरिया, जिला प्रतिरक्षण विभाग, एनसीडी सेल विभाग सहित सभी पीएचसी सभी अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र, उप केंद्र से अनुमंडलीय अस्पताल व अन्य परियोजना विभाग आ...