पूर्णिया, सितम्बर 28 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।नॉर्थ बिहार पवार डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड की ओर से सेवा पखवाड़ा अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान और योजनाओं की जानकारी के लिए 27 सितंबर को प्रमंडल कार्यालय में जिला स्तरीय मेगा कैम्प का आयोजन किया गया, जहां कुल 28 विद्युत संबंधी आवेदन प्राप्त हुआ जिसमें 12 विद्युत संबंधी आवेदन में वर्णित समस्याओं का निराकरण शिविर में ही कर दिया गया। शेष आवेदन पर कार्रवाई प्रक्रियाधीन है। इससे एक दिन पूर्व 26 सितंबर को भी अवर प्रमंडल स्तर पर यथा पूर्णियाँ (ग्रामीण), पूर्णिया शहरी, गुलाबबाग, अमौर, बायसी, केनगर, धमदाहा एवं बनमनखी अन्तर्गत शिविर का आयोजन किया गया था, जिनमें कुल 65 आवेदन प्राप्त हुए थे ...