जहानाबाद, दिसम्बर 20 -- किंजर , एक संवाददाता शीत लहर का कहर गत तीन दिनों से जारी है। सुबह में घना कोहरा छाया रहता है। दोपहर बाद शनिवार को दो दिनों बाद हल्की धूप निकलने से आमजन जीवन को काफी राहत मिली। शनिवार को मौसम का तापमान भी ठीक-ठाक रहा। खेतों खलिहानों में काम करने वाले मजदूर वर्ग के लोग भी धूप निकलने से काफी खुश नजर आ रहे थे। वहीं बाजारों में भी शनिवार को काफी लोग नजर आ रहे थे। ठंड पड़ने की वजह से बिजली उपकरण की दुकानों में रूम हीटर, बॉयलर, गीजर, इंडक्शन आदि उपकरणों की बिक्री में काफी इजाफा देखा गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...