जहानाबाद, अक्टूबर 9 -- 48 घंटे में निगरानी की दूसरी कार्रवाई से घूसखोरी करने वाले कर्मियों में हड़कंप निगरानी की कार्रवाई के बाद कर्मियों के करतूतों की होती रही चर्चा जहानाबाद, निज प्रतिनिधि निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने दर्ज कराये गए शिकायत के आलोक में दो दिनों पूर्व मंगलवार को जहानाबाद सदर अंचल के पुराने भवन में छापेमारी की थी और वहां कार्यरत राजस्व कर्मचारी अविनाश कुमार को पांच हजार रुपए रिश्वत लेते रहेंगे हाथ गिरफ्तार किया था। रुपए की भी बरामदगी हुई थी। सदर अंचल के शाहपुर पिंजौर गांव के निवासी और वायु सेना के सेवानिवृत कर्मचारी पुष्कर कुमार की शिकायत पर निगरानी की टीम ने यह कार्रवाई की थी। जमीन का दाखिल खारिज करने के लिए ही रिश्वत की मांग की गई थी। वहीं गुरुवार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने काको प्रखंड सह अंचल कार्यालय में कार...