मधुबनी, जून 29 -- बेनीपट्टी, निज प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल के राज मिस्त्री राजेंद्र सिंह ने जमुआरी गांव के मनोज कामत सहित चार अन्य के विरूद्ध दो दिनों तक कमरे में बंद कर मारपीट करने एवं 25 हजार रूपये की मांग करने का अरोप लगाते हुए अरेर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है। अरेर पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि वे पश्चिम बंगाल के थाना बाला नगर जिला परगना 24 ग्राम- डनलफ का रहने वाले हैं। पिछले 12 वर्षों से अरेर थाना के लोहा गांव में अपने कुछ मजदूर साथियों के साथ रहकर राज मिस्त्री का काम कर अपना जीविका चलाते हैं। दो महीने पूर्व जमुआरी गांव के मनोज कामत से एक निर्माण कार्य के लिए उनसे 35 हजार रूपये पर बातें हुई थी। इसके एवज में 32 हजार रूपये भुगतान भी किया गया। काम किया जा रहा था। बाद में मनोज कामत के द्वारा उनके साथ एवं उनके मजदूरों के साथ दुर्व्...