रामगढ़, नवम्बर 29 -- रजरप्पा, निज प्रतिनिधि। पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर से कोयला लेने सीसीएल रजरप्पा वाशरी पहुंची एक रेलवे रैक सीसीएल और रेलवे के बीच ओवरलोड और इंजन में खराबी के विवाद के कारण दो दिनों तक खड़ा रही। जिससे सीसीएल को लाखों रूपये क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। एन/पीएसईवाय (डब्लू.सी.पी) दुर्गापुर से 26 नवंबर को लगभग सुबह पांच बजे रजरप्पा कोल वाशरी प्लांट पहुंची। जिसमें 59 बॉक्स के लिए लगभग 6:30 बजे प्लेसमेंट दिया गया। इस बीच दोपहर करीब 12 बजे लोडिंग कार्य पूरा हो गया। पूरी प्रक्रिया के बाद रेलवे रैक यहां से निकली, लेकिन कुछ दूरी से रेलवे विभाग ने ओवरलोड का मामला बताते हुए रैक को वापस भेज दिया। इसके बाद सीसीएल प्रबंधन और रेलवे विभाग के बीच काफी रस्साकसी के बाद लगभग 60 घंटे के पश्चात 28 नवंबर को शाम चार बजे रेलवे रैक गंतव्य स्था...