पटना, मई 2 -- दो दिनों के विशेष अभियान में पटना पुलिस ने पूरे जिले में अलग-अलग कांडों के 322 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। 30 अप्रैल और एक मई को पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया गया था। 101 जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया, जबकि पुलिस ने 19 कुर्की जब्ती की कार्रवाई की। 253 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया। एसएसपी अवकाश कुमार ने वारंट और कुर्की का निष्पादन करवाने को लेकर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...