बक्सर, नवम्बर 21 -- पेज तीन के लिए ----- बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। महज दो दिनों के भीतर शहर से दो बाइकें चुरा ली गई। दोनों ही मामलों में टाउन थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। राजपुर थाना के राजापुर निवासी सुकर राम के मुताबिक बीते गुरुवार को वे रिजर्वेशन टिकट के लिए बक्सर स्टेशन आए थे। स्टेशन कैम्पस में बाइक खड़ी कर रिजर्वेशन काउंटर पर चले गए। दस मिनट बाद लौटे तब तक बाइक गायब हो चुकी थी। काफी प्रयास के बावजूद बाइक का कुछ पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने टाउन थाना में बाइक चोरी का मुकदमा दर्ज करा दिया। वहीं औद्योगिक थाना के हितन पड़री निवासी दीपक तिवारी शुक्रवार को मुकदमे के सिलसिले में जिला कचहरी आए थे। बाइक कचहरी के गेट से पश्चिम चाहरदीवारी के पास खड़ी कर खुद अंदर चले गए। कुछ समय बाद कचहरी परिसर से बाहर निकले तो देखा कि बाइक अपनी...