आगरा, जुलाई 17 -- शासन के आदेश पर जनपद में बेसिक शिक्षा विभाग स्कूलों का पेयरिंग सर्वे शु़रू होगा। यह सर्वे दो दिनों के भीतर करना होगा। यह आदेश डीएम की ओर से बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए गए हैं। आदेश जारी होते ही विभाग में सभी खंड शिक्षा अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में पेयरिंग सर्वे कराने में जु़ट गए हैं। शिक्षकों से छात्र संख्या समेत ब्यौरा एकत्र किया जाने लगा है। डीएम के आदेश के बाद पेयरिंग सर्वे करने के लिए बीएसए सूर्यप्रताप सिंह ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों एवं बाल विकास परियोजना अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। वे सभी शिक्षकों से स्कूलों में छात्र संख्या के बारे में पता लगाकर रिपोर्ट तैयार कर खंड शिक्षा अधिकारियों को देंगे। इसके बाद एक संयुक्त रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी के स्तर पर तैयार होगी। जिसे डीएम को सौंपा जाएगा।

हिंदी हिन्दु...