चतरा, दिसम्बर 2 -- चतरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चतरा जिले में 413 सहायक शिक्षकों को नियुक्ति पत्र मिला है। इसमें से लगभग 300 सहायक शिक्षकों ने अपना मेडिकल फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाकर अपना योगदान जिला शिक्षा अधीक्षक कार्यालय में दे चुके हैं। शेष सहायक शिक्षकों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट पक्रिया में है। सिविल सर्जन कार्यालय में सहायक आचार्य अपना फिटनेस सर्टिफिकेट के लिये शनिवार से आवेदन जमा कर रहे हैं। वैसे सिविल सर्जन कार्यालय में विगत दो दिन पूर्व में सहायक शिक्षकों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए होड़ मची थी। बताया गया कि दो दिनों के अंदर लगभग 370 लोगों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट निर्गत किया गया है। शेष अभ्यार्थियों का मेडिकल सर्टिफिकेट बनाने का कार्य प्रगति पर है, एक से दो दिनों के अंदर योग्य शिक्षकों का मेडिकल फिटनेस सर्टिफिके...