सीवान, जून 25 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला परिषद के सभागार में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं की समीक्षात्मक बैठक मंगलवार को हुई। समीक्षात्मक बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना, मनरेगा, जल जीवन हरियाली व लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की समीक्षा की गई। बैठक में आवास योजना के तहत तृतीय किस्त का भुगतान लाभुकों को मनरेगा द्वारा 90 दिनों की मजदूरी भुगतान की समीक्षा की गयी। समीक्षा के क्रम में पाया गया कि 5298 लाभुकों का तृतीय किस्त का भुगतान होने के बावजूद आवास की पूर्णता मनरेगा द्वारा 90 दिनों मास्टर रौल जेनरेट नहीं होने के कारण नहीं हो सकी है। बैठक की अध्यक्षता कर रहे डीएम डॉ. आदित्य प्रकाश ने दो दिनों के अंदर शत प्रतिशत मास्टर रौल जेनरेट करते हुए आवास की पूर्णता अंकित कराने का निर्देश दिया। बैठक में मनरेगा द्वारा जिले में बन रहे 161 खेल...