बोकारो, मई 14 -- पेटरवार। दो दिनों के अंदर एक पागल कुत्ते ने पेटरवार और कसमार क्षेत्र के अलग- अलग स्थानों में आतंक मचाकर मासूम सहित सात बच्चों को अपना शिकार बनाकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मंगलवार को पागल कुत्ते ने प्रखंड के दारिद पंचायत के खुटाहारा में एक और उत्तासारा पंचायत के सेहदा के दो बच्चों को काटकर घायल कर दिया। बता दे कि उक्त पागल कुत्ते ने सोमवार की शाम 6 बजे से 7 बजे तक आतंक मचाकर चार बच्चों को अपना शिकार बनाया था जिसमें एक बच्चे का नाक, एक बच्चे का सिर, एक बच्ची के हाथ का अंगूठा और एक बच्ची के कमर में काटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। कुत्ते के शिकार हुए सभी घायलों को पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राहुल प्रियदर्शी ने प्राथमिक उपचार कर दो ब...