सुपौल, जुलाई 9 -- छातापुर, एक प्रतिनिधि थानाक्षेत्र के लक्ष्मीपुर खूंटी पंचायत वार्ड एक स्थित नरहैया गांव में दो दिनों के अंदर चार मवेशी की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस बावत पशु पालक ललन यादव ने मंगलवार को थाना पहूंचकर आवेदन दिया है। आवेदन में किसी अज्ञात पर मवेशी के भोजन में जहर मिला देने का आरोप लगाया गया है। पीड़ित ने पुलिस से अज्ञात को ज्ञात कर उसके विरुद्ध समुचित कार्रवाई की गुहार लगाई है। बताया है कि बीते सोमवार को सुवह में तीन मवेशी को भोजन पानी कराने के बाद गोहाल में बांध दिया था। तीन घंटे बाद दो तथा 8 घंटे के बाद एक और मवेशी की मौत हो गई। चौथे मवेशी की मौत मंगलवार की सुबह हुई है। मवेशी अस्पताल से पहूंचे चिकत्सिा कर्मी ने मवेशी की मौत जहर खिलाने के कारण हुई बताया गया। उन्हे भी पुरा वश्विास है कि किसी अज्ञात के द्वारा...