भभुआ, अक्टूबर 9 -- हड़ताल पर करोड़ों का लेन देन प्रभावित, उपभोक्ता नहीं कर सकें लेनदेन आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक आफिसर्स फेडरेशन ने किया था आह्वान भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। ऑल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक आफिसर्स फेडरेशन के आह्वान पर विभिन्न मांगों के समर्थन में बैंक अफसर गुरुवार से दो दिनों के लिए हड़ताल पर रहे। कैमूर जिले में पीएनबी की 23 शाखाओं के अफसरों के हड़ताल पर रहने के कारण जिले में करोड़ों रुपए का लेनदेन प्रभावित हुआ। पैसे के लेन-देन के लिए शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों को खाली हाथ लौटना पड़ा। अपना नाम नहीं बताते हुए पीएनबी बैंक के एलडीएम ने बताया कि जिले में पीएनबी की कुल 23 शाखाएं हैं। आल इंडिया पंजाब नेशनल बैंक आफिसर्स फेडरेशन के आह्वान पर बैंक अफसर हड़ताल पर रहे। उन्होंने यह भी बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर ट्रेनिंग चल...