चक्रधरपुर, मार्च 22 -- चक्रधरपुर।पोड़ाहाट अनुमंडल क्षेत्र में पिछले दो दिनों हुई बारिश से कई फसलों को नुकासान पहुंचा हैं। गुरुवार की देर शाम तेज आंधी के साथ-साथ बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण कई फसलों को नुकसान पहुंचा हैं। जबकि शुक्रवार को भी शाम से लेकर शनिवार की सुबह तक हल्की बारिश होती हैं। दो दिनों की बारिश में सबसे ज्यादा टमाटर, बैगन, भींडी तथा कैरेला की सब्जी की खेती को नुकसान पहुंचा हैं। बतातें चलें कि चक्रधरपुर प्रखंड में ग्रामीण क्षेत्र में किसानों द्वारा काफी मात्रा में सब्जी की खेती की जाती हैं। बारिश के कारण फसल नुकसान होने पर किसानों को काफी हानी पहुंचा हैं। चक्रधरपुर प्रखंड के भरनियां, गुलकेड़ा, पदमपुर, बाईपी, कुलीतोडांग, होयोहातु, नलिता, केनके, जामिद, आसनतलिया, केरा, सुरबुड़ा आदि पंचायतों में किसानों द्वारा काफी मात्रा में सब...