हाजीपुर, जुलाई 18 -- राजापाकर, संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र में बुधवार को हुई मूसलाधार बारिश और शुक्रवार की शाम को रुक-रुककर हो रही वर्षा से धान के फसल को काफी लाभ हुआ है। किसान बारिश की आस में थे कि कब बारिश हो ताकि धान की रोपनी कर सकें। खेतों में धान के बिचड़े तैयार थे और बारिश होते ही किसान युद्ध स्तर पर अपने-अपने खेतों में धान की रोपनी कर रहे हैं। किसान अनिल कुमार, शत्रुघ्न प्रसाद सिंह, वैद्यनाथ सिंह, रामजन्म सिंह आदि ने बताया कि यदि आने वाले दिनों में इसी तरह बारिश होती रही तो धान की फसल के लिए कोई संकट पैदा नहीं होंगे। वर्षा से धान के अच्छे पैदावार होने की आशा किसानों में जाग गई है। अच्छी बारिश होने से सबसे ज्यादा खुशी किसानों के चेहरे पर देखने को मिल रही है। उधर बारिश होने से आवागमन प्रभावित हुआ है। जगह-जगह जल जमाव हो गया जिससे स्कूल...