सीवान, अक्टूबर 13 -- सीवान, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव की डुगडुगी बजने के बाद अधिसूचना जारी होने के साथ ही जिले में नामांकन कार्य शुरू हो गया है। हालांकि 10 अक्टूबर शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के बाद पहले दिन किसी भी अभ्यर्थी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। वहीं 11 अक्टूबर शनिवार को सरकारी छुट्टी व 12 अक्टूबर को रविवासरीय छुट्टी होने के कारण नामांकन कार्य बंद रहा। ऐसे में अब दो दिनों की बंदी के बाद 13 अक्टूबर सोमवार से नामांकन कार्य पुन: प्रारंभ होगा। साथ ही, भारत निर्वाचन आयोग ने पहले चरण में 6 नवंबर को होने वाले मतदान के लिए इसी सप्ताह 17 अक्टूबर को नामांकन पत्र दाखिल करने की अंतिम तिथि निर्धारित कर रखी है। सीवान अनुमंडल क्षेत्र में कलेक्ट्रेट, डीडीसी कार्यालय, सीवान सदर एसडीओ व डीसीएलआर कार्यालय जबकि महाराजगंज अनुमं...