आगरा, मई 26 -- तीर्थ नगरी की हरिपदी गंगा, लहरा, कछला व कादरगंज घाट पर सोमवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में डुबकी लगाई। गंगा घाटों पर दिनभर श्रद्धालुओं ने धार्मिक अनुष्ठान भी किए। हरिपदी गंगा में स्नान करने आए श्रद्धालुओं के वाहन पुलिस ने मेला मैदान में बनी पार्किंग में खड़े कराए। सोमवार की सुबह से ही राजस्थान, मध्यप्रदेश व आस-पास के जनपदों से आए श्रद्धालुओं ने हरिपदी गंगा के घाटों पर स्नान व पूजा अर्चना शुरू कर दी थी। तीर्थ पुरोहितों ने यजमानों को पिंडदान क्रिया कराई। यजमनों ने अपने पूर्वजों की आत्मा की शांति के लिए अनुष्ठान किए। सोरों के लहरा, कादरगंज व कछला गंगा घाटों पर भी सुबह से ही श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद पूजा अर्चना की। गंगा घाटों पर मौजूद ब्राह्मणों को भोजन भी कराए। सोमवती अमावस्या को लेकर पुलिस ने श्रद्ध...