बोकारो, अक्टूबर 13 -- नावाडीह, प्रतिनिधि। मेरा युवा भारत बोकारो युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के सौजन्य से आदर्श ग्राम विकास सेवा समिति के द्वारा स्व विनोद बिहारी महतो ग्रामीण स्टेडियम नावाडीह में रविवार को दो दिवसीय समूह प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई। उद्घाटन थाना प्रभारी अमित कुमार सोनी, झामुमो नेता जयनारायण महतो व संस्था के सचिव बासुदेव शर्मा आदि ने संयुक्त रूप से किया। प्रथम दिन लड़कों का फुटबॉल मैच हुआ। थाना प्रभारी ने कहा कि खिलाड़ी खेल भावन के साथ खेलें, हार से विचलित न होकर लक्ष्य की प्राप्ति के लिए और अधिक मेहनत करें। झामुमो नेता ने कहा कि शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होना बहुत ही महत्वपूर्ण है। सचिव ने कहा कि खेलकूद प्रतियोगिता के पहले दिन फुटबॉल प्रतियोगिता में 8 आठ टीम शामिल...