रांची, जुलाई 27 -- बेड़ो, प्रतिनिधि। डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो में आयोजित दो दिनी राज्य स्तरीय फिजिकल एजुकेशन फाउंडेशन ऑफ इंडिया खेल महोत्सव रविवार को संपन्न हो गया। इसमें झारखंड के 17 जिलों से आए खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि अंशु सरकार चीफ पेट्रोन पीईएफआई झारखंड ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। दूसरे दिन के मुकाबलों में फुटबॉल और क्रिकेट में डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल की टीमों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इस दौरान ड्रॉप बॉल का प्रदर्शनी मैच भी आयोजित किया गया। डीएवी विवेकानंद बना ओवरऑल चैंपियन प्रतियोगिता में ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब डीएवी विवेकानंद पब्लिक स्कूल बेड़ो के नाम रहा। वहीं रामगढ़ की टीम दूसरे स्थान पर रही। जबकि लातेहार की टीम ने तीसरा स्थान हासिल...