पलामू, अक्टूबर 30 -- सतबरवा, प्रतिनिधि। पलामू जिले के सतबरवा और लातेहार के बेतला क्षेत्र में लगने वाले दो दिवसीय पलामू किला मेला का गुरुवार को समापन हुआ। दुकानदारों के अलावा अन्य मनोरंजन साधन के कारोबारियों ने लगभग 5 करोड़ रुपये का की आमदनी होने का अनुमान लगाया गया है। आयोजक संगठन आदिवासी चेरो जनजातीय महासंघ के संरक्षक अवधेश सिंह चेरो ने बताया कि मेले में झारखंड के अलावे उत्तर प्रदेश, बिहार, उड़ीसा, बंगाल के साथ छत्तीसगढ़ और अन्य क्षेत्रों से हजारों लोग मेला में पहुंचे थे। झूला और सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ देशी मिठाई लकठो, टिकरी के अलावा चना, बादाम के साथ-साथ लोहे से बने कृषि औजार, पारंपरिक हथियार यथा तलवार, भाला, गडासा के अलावा खाने-पीने के समान की दुकान लगी थी। इसमें लोगों ने जमकर खरीदारी की। सतबरवा के फुलवरिया गांव में औरंगा नदी तट प...