कोडरमा, फरवरी 20 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। प्रखंड सभागार में दो दिनी डिजिटल साक्षरता और साइबर सुरक्षा पर जागरुकता कार्यक्रम गुरुवार को संपन्न हो गया। नैसकॉम फाउंडेशन के सहयोग से नीति आयोग के तहत यह कार्यक्रम आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डिजिटल सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने पर दिया गया। विशेषज्ञों ने आमजनों को डिजिटल लेन-देन की सुरक्षा, साइबर ठगी से बचाव, मजबूत पासवर्ड बनाने, फिशिंग अटैक से बचने और डिजिटल माध्यमों का सुरक्षित उपयोग करने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। बीडीओ गौतम कुमार ने जागरूकता की सराहना करते हुए कहा कि डिजिटल युग में हमें सतर्क रहने की जरूरत है। साइबर अपराधों से बचने के लिए सही जानकारी और सावधानी बेहद जरूरी है। मौके पर बीडीओ गौतम कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश राम, बीएचओ डॉ शोएब खान,प्रेम कुमार, बीपीओ ...