लातेहार, सितम्बर 25 -- चंदवा प्रतिनिधि। स्थानीय खेल स्टेडियम परिसर में बुधवार को झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद की पहल पर दो दिनी खेलो झारखंड 2025 के प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत भी किया गया। बतौर मुख्य अतिथि प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अमरेंद्र कुमार पाठक, विधायक प्रतिनिधि आदर्श रविराज एवं इरशाद मुन्ना के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इसके उपरांत अतिथियों के द्वारा फीता काटकर अंडर 17 बालिका वर्ग का 100 मीटर की दौड़ से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। विदित हो कि खेलो इंडिया कार्यक्रम दो दिनों तक आयोजित है। कार्यक्रम के प्रथम दिन एथलेटिक्स प्रतियोगिता के तहत तीनों वर्गों का 100, 200, 400 व 600 मीटर एवं रिले रेस, कबड्डी एवं खोखो की प्रतियोगिता ...