दरभंगा, अक्टूबर 16 -- कुशेश्वरस्थान । थाना क्षेत्र के कटवारा सीढ़ी घाट के निकट जीबछ नदी में बुधवार को दो दिनों से गायब आसो निवासी फुलेश्वर शर्मा (75 वर्ष) का शव मिलने से सनसनी फैल गया। शव मिलने की सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस ने आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया। हरिनगर पंचायत समिति के सदस्य लाल बाबू शर्मा ने बताया कि सोमवार की देर रात फुलेश्वर शर्मा शौच करने के लिए घर से निकला। काफी देर तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की तो सुबह कटवारा घाट पर बने सीढ़ी पर फुलेश्वर का चप्पल और गमछा रखा मिला। लेकिन फुलेश्वर की कोई पता नहीं चला। परिजनों ने विगत दो दिनों तक लगातार उसका खोजबीन किया। बुधवार की दोपहर जब सीढ़ी घाट के आसपास जमा जलकुंभी को हटाया गया तो उसमें फुलेश्वर के शव मिले। शव मिलते ही ...