बेगुसराय, जून 6 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नीमाचांदपुरा थाना में पदस्थापित दारोगा कैलाश यादव व दारोगा उपेन्द्र कुमार का क्षेत्र के शराब माफियाओं व शातिर दलालों के बीच बेरोकटोक मधुर संबंध रहने का आरोप पंचायतवासियों ने लगाया है। नीमा पंचायत के 110 से अधिक लोगों के द्वारा हस्ताक्षरित आवेदन एसपी मनीष कुमार को देकर आर्म्स एक्ट के झूठे मुकदमे में फंसाये गये पंचायत समिति सदस्य रामबहादुर साह उर्फ बालो साह व उनके पुत्र अभिनंदन कुमार को अपने स्तर से जांच कर आरोपमुक्त करने व फर्जी मुकदमा करने वाले दोनों दारोगों के खिलाफ विधि सम्मत कार्रवाई की मांग की गयी है। एसपी को दिये गये आवेदन में ग्रामीणों ने कहा कि दारोगा कैलाश यादव व दारोगा उपेन्द्र कुमार के संरक्षण में नीमा चांदपुरा थाना क्षेत्र के शराब का अवैध कारोबार बेरोकटोक फल फूल रहा है। जिसने भी आवाज ...