सिमडेगा, फरवरी 23 -- कोलेबिरा, प्रतिनिधि। कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने की मांग पिछले दो दशकों से की जा रही है। लेकिन प्रखंडवासियों की यह मांग आज तक अधूरी है। कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने की मांग हर चुनाव में जोर शोर से उठती रही है। कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने की मांग को लेकर प्रखंडवासियों ने लोकसभा के पूर्व उपाध्यक्ष कड़िया मुंडा, पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, झारखंड विधानसभा के पूर्व अध्यक्ष इंदर सिंह नामधारी, पूर्व मंत्री एनोस एक्का, पूर्व मंत्री समरेश सिंह, पूर्व मंत्री मधु सिंह सहित अन्‍य को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं। सीएम हेमंत सोरेन ने भी सभा के माध्‍यम से कोलेबिरा को अनुमंडल बनाने की घोषणा कर चुके हैं। वहीं स्‍थानीय...