मऊ, मई 1 -- घोसी। विकास खण्ड अन्तर्गत मझवारा क्षेत्र के ग्रामसभा मुंगेसर के लठिया में करीब दो दशक पूर्व शुरू किए गए आंगनबाड़ी केंद्र अबतक नहीं पूरा कराया जा सका है। जिसके कारण यहां आंगनबाड़ी केन्द्र में पढ़ने वाले बच्चों को दूसरा विकल्प तलाशना पड़ता है, जिससे उन्हें तमाम कठिनाइयों का भी सामना करना पड़ता है। तहसील अंतर्गत मझवारा क्षेत्र की ग्रामसभा मुंगेसर के लठिया मौजे में करीब दो दशक पूर्व आंगनबाड़ी केन्द्र के निर्माण की शुरुआत यहां के प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में की गई थी, लेकिन 20 साल से अधिक का समय बीत जाने के बावजूद इस केंद्र की अर्धनिर्मित दीवार पूर्ण होने और छत लगने के अभाव में तरस रही हैं। दूसरी ओर लम्बा समय बीत जाने और बारिश के कारण इस आंगनबाड़ी केन्द्र की दीवार पूर्ण होने से पहले ही जर्जर हो चुकी हैं। इस भवन में लगी लोहे की ग्रील ...