बलरामपुर, मई 5 -- श्रीदत्तगंज, संवाददाता। परगना मजिस्ट्रेट उतरौला के पुराने न्यायालय भवन का हस्तांतरण राजस्व विभाग से न्याय विभाग को दो दशक से नहीं हो सका। भवन के हस्तांतरण की प्रक्रिया शासन से लम्बित हैं। भवन का हस्तांतरण न होने से न्याय विभाग का न्यायालय भवन नहीं बन सका है। मजबूरन न्याय विभाग का न्यायालय भवन अधिवक्ता संघ उतरौला के कार्यालय भवन में चल रहा है। परगना मजिस्ट्रेट उतरौला का न्यायालय मुंसिफ न्यायालय उतरौला परिसर में काफी अर्से से चल रहा था। शासन ने करोड़ों रुपए की लागत से तहसील भवन का निर्माण कराया और नवनिर्मित तहसील भवन में परगना मजिस्ट्रेट उतरौला का न्यायालय स्थानान्तरित हो गया। उसके बाद परगना मजिस्ट्रेट उतरौला का पुराना न्यायालय भवन खाली हो गया। भवन खाली होने पर तत्कालीन मुंसिफ मजिस्ट्रेट उतरौला ने पुराने भवन को न्याय विभाग ...