प्रयागराज, अगस्त 17 -- केस-01 मनोज कुमार श्रीवास्तव ने पीडीए के नीमसराय आवास योजना में 112.50 वर्ग मीटर का प्लॉट 2005 में खरीदा था। दो दशक बाद भी आवास योजना में प्लॉट पर कब्जा लेने के लिए प्रयागराज विकास प्राधिकरण का चक्कर काट रहे हैं। केस-02 पीके त्रिपाठी ने भी 2005 में ही पीडीए की आवास योजना में लगभग 150 वर्ग मीटर का भूखंड खरीदा। पीडीए के अधिकारी दो दशक से पीके त्रिपाठी को भूखंड पर कब्जा देने का आश्वासन दे रहे हैं। प्लॉट कब तक मिलेगा, अधिकारी बताने को तैयार नहीं हैं। मनोज कुमार श्रीवास्तव और पीके त्रिपाठी की तरह शहर में ऐसे तमाम लोग हैं, जिन्होंने प्रयागराज विकास प्राधिकरण की आवासीय योजनाओं में प्लॉट खरीदा, लेकिन कब्जा नहीं मिला। प्लॉट खरीदने के बाद लोग दो दशक से पीडीए के चक्कर काट रहे हैं। अफसर यह भी बताने को तैयार नहीं कि कब प्लॉट दें...