पटना, जून 20 -- दो दशक में बिहार में सड़कों की लंबाई में दोगुनी वृद्धि हो गई है। शुक्रवार को पथ निर्माण विभाग की ओर से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार वर्ष 2005 तक राज्य में मात्र 14 हजार 468 किलोमीटर सड़कों का निर्माण हुआ था। इस वर्ष 2025 तक यह आंकड़ा बढ़कर 26 हजार किलोमीटर से अधिक हो चुका है। राष्ट्रीय उच्च पथों की बात करें तो वर्ष 2005 तक राज्य में कुल 3629 किलोमीटर पथ थे जो अब बढ़कर 6147 किलोमीटर हो गए हैं। इसी अवधि में राज्य उच्च पथों की लंबाई 2382 किलोमीटर से बढ़कर 3638 किलोमीटर हो गई है। वृहद जिला पथों की लंबाई 8,457 किलोमीटर थी जो अब बढ़कर 16,296 किलोमीटर हो चुकी है। वर्ष 2005 के पहले तक जहां अधिकांश सड़कें सिंगल या इंटरमीडिएट लेन तक ही सीमित थीं, वहीं अब दो, चार और छह लेन सड़कों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। राष्ट्रीय उ...