पटना, सितम्बर 26 -- बीते दो दशक में बिहार में ग्रामीण सड़कों का नेटवर्क मजबूत हुआ है। ग्रामीण कार्य विभाग के अनुसार पिछले 20 वर्षों में राज्य में एक लाख 19 हजार किलोमीटर से भी अधिक सड़कों का निर्माण हुआ है। दो दशक पहले बिहार में मात्र आठ हजार किमी ग्रामीण सड़कें थी। विभाग द्वारा पिछले 20 वर्षों में 2,560 पुलों का भी निर्माण कराया है। ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति-2018 के तहत राज्यभर में कुल 36,894 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का अनुरक्षण भी सफलतापूर्वक किया गया है। राज्य में 12,500 ग्रामीण सड़कों के निर्माण का काम प्रगति पर है। साथ ही 1,791 ग्रामीण पुलों के निर्माण कार्य को भी तेजी से पूरा किया जा रहा है। विभाग ने दावा किया कि सड़कों के नेटवर्क से किसानों को उनके उत्पाद का सही मूल्य मिलने लगा है। इन अभूतपूर्व बदलाव से राज्य में प्रति व्यक्ति आय में 70...