मुजफ्फरपुर, जुलाई 13 -- मुजफ्फरपुर। शहर के पूर्वी छोर पर बीस हजार की आबादी वाली शेरपुर पंचायत में है नारायणपुर अनंत। मिली जुली आबादी वाले इस गांव के लिए शहर से सटा होना नासूर की तरह हो गया है। विकास की रोशनी यहां आते-आते दम तोड़ने लगती है। रोड के नाम पर दो दशक पहले बनी दो किलोमीटर की आरसीसी सड़क दर्जनभर जगहों पर टूट गई है और इसपर बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे हो गए हैं। वहीं, पेयजल की उचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लोग पानी खरीदकर पीने को मजबूर हैं। नारायणपुर अनंत गांव की करीब पांच हजार की आबादी सड़क, बिजली की कौन कहे पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं से भी महरूम है। यहां के लोग प्रतिदिन जान हथेली पर रखकर जानलेवा हो चुकी सड़क से आने-जाने को मजबूर हैं। रेलवे माल गोदाम और एफसीआई का गोदाम होने से प्रतिदिन 500 से अधिक बड़ी गाड़ियां इस रास्ते से होकर गुजर...