पटना, अक्टूबर 6 -- आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा पद्धति रही है। प्रकृति से प्राप्त तत्वों द्वारा निर्मित औषधि बीमारी को ठीक करने में मददगार है। आयुर्वेद की तरफ वैश्विक रुझान बढ़ रहा है। यह बातें सोमवार को बेगूसराय राजकीय आयुर्वेद कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर उमाशंकर चतुर्वेदी ने पत्रकारों से कही। उन्होंने बताया कि बीते दो दशक में आयुर्वेद के प्रति लोगों का झुकाव बढ़ा है। इसे देखते हुए उन्होंने प्रदेश में आयुर्वेद कॉलेजों की संख्या बढ़ाने की भी मांग की। मौके पर डॉ.भानु कुमार और डॉ. रौशन कुमार ने कहा कि आयुर्वेदिक उपचार पद्धतियां में पंचकर्म, अग्निकर्म आदि मरीजों को काफी फायदा पहुंचा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...