गोंडा, दिसम्बर 15 -- करनैलगंज, संवाददाता। वर्ष 2001 में इंटरमीडिएट की पढ़ाई साथ पूरी करने वाले साथियों का भावनात्मक मिलन समारोह रविवार को कदियापुर में आयोजित हुआ। लंबे अंतराल के बाद हुए इस मिलन में सरकारी विभागों में कार्यरत और व्यवसाय संभाल रहे अधिकतर मित्र जब एक साथ मिले तो बचपन की यादें ताजा हो गईं। मित्र मिलन कार्यक्रम का आयोजन राम अचल पाण्डेय के नेतृत्व में किया गया। दो दशक पहले एक ही कक्षा में पढ़ने वाले ये सभी साथी अब अलग-अलग जिम्मेदारियों में व्यस्त हैं, लेकिन जैसे ही आमने-सामने आए तो दूरी के वर्ष पल भर में सिमटते नजर आए। किसी की आंखें नम थीं, तो किसी के चेहरे पर पुराने दिनों वाली मुस्कान लौट आई। इस मौके पर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, राजीव गोस्वामी, राम कुमार मिश्रा, कृष्ण मोहन, विजय तिवारी, विजय सिंह, फखरे आलम खान, हनुमंत प्रजापति, ...