देवरिया, फरवरी 18 -- रामपुर कारखाना(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम । बरईपुर लाला माइनर को मुंडेरा मिश्रा गांव के पास दो भट्ठा मालिक समेत दर्जनों लोगों ने मिट्टी भरकर रास्ता बना लिया था। सिंचाई विभाग ने माइनर की खुदाई करा कर दो दशक बाद टेल तक पानी पहुंचा दिया। दबंगई का आलम यह था कि कई लोगों ने माइनर में ह्यूम पाइप डालकर मिट्टी भर आने जाने का रास्ता बना लिया था। सिंचाई विभाग के लोगों को किसानों ने शुभकामनाएं दी हैं। रामपुर कारखाना विकासखंड के सिरसिया रजवाहा से बरईपुर लाला माइनर निकला है। माइनर 4:45 किलोमीटर लंबा है। लगभग 20 से 25 साल पहले मुंडेरा मिश्रा गांव के पास दो ईंट भट्ठा मालिक समेत दर्जनों लोगों ने माइनर की लगभग डेढ़ किलोमीटर की लंबाई को पाट कर अपना रास्ता बना लिया था। इसके चलते माइनर के अंतिम छोर तक पानी नहीं पहुंच पाता था और दर्जनों किस...