औरंगाबाद, नवम्बर 2 -- मदनपुर प्रखंड के दक्षिणी उमगा पंचायत के नक्सल प्रभावित कनौदी गांव में दो दशक बाद मतदान की व्यवस्था होने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। वर्ष 2009 के बाद नक्सलियों के प्रभाव और सुरक्षा कारणों से कनौदी गांव में स्थापित मतदान केंद्र को पांच किलोमीटर दूर छालीदोहर उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय में स्थानांतरित कर दिया गया था। गांव में इस बार विधानसभा चुनाव में दो मतदान केन्द्र बनाए गए हैं जबकि पहले एक मतदान केन्द्र था। मतदान केन्द्र संख्या-423 सामुदायिक भवन व 424 चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है। मतदान केन्द्र संख्या-423 पर 359 पुरुष व 356 महिला मतदाता हैं यानी कुल 715 मतदाता मतदान करेंगे। चलंत मतदान केंद्र संख्या 424 पर 212 पुरुष व 195 महिला यानी कुल 407 मतदाता, उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। ग्रामीण महेंद्र सि...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.