औरैया, नवम्बर 30 -- दिबियापुर। करीब बीस साल से जिले के औद्योगिक विकास की राह देख रही दिबियापुर प्लास्टिक सिटी आखिरकार आबाद होने की दिशा में बड़ा कदम बढ़ा चुकी है। रविवार को यहां स्थापित पहली उत्पादन इकाई नारायण इंटरप्राइजेज में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच हवन-पूजन कर घरेलू उपयोग की प्लास्टिक सामग्री का औपचारिक रूप से उत्पादन शुरू कर दिया गया। इस ऐतिहासिक शुरुआत से क्षेत्र में उत्साह की लहर दौड़ गई है। नारायण इंटरप्राइजेज के प्रमोटर आशुतोष दुबे ने बताया कि फैक्ट्री में अभी बाल्टी, मग, टोकरी, टब आदि घरेलू उपयोग की प्लास्टिक आइटम का उत्पादन शुरू किया गया है। उत्पादन शुरू होने के मौके पर दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष राघव मिश्रा, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश त्रिपाठी और उद्योग विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उद्योग शुरू होने के साथ ही प्लास्टिक सिटी में तेजी स...