प्रयागराज, जून 6 -- प्रयागराज। राजकीय मुद्रणालय के प्रयागराज मुख्यालय सहित उसके चार जिलों के कार्यालयों में दो दशक से पदोन्नति की राह देख रहे अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। कैबिनेट की मंजूरी के बाद औद्योगिक कार्मिक के लिए प्राविधिक सेवा नियमावली प्रथम संशोधन के अंतर्गत पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिसे एक महीने के भीतर पूरा करने की योजना बनाई गई है। वर्तमान समय में मुख्यालय के अलावा मुद्रणालय के रामपुर, लखनऊ व वाराणसी कार्यालय में कुल मिलाकर आठ सौ कर्मचारी कार्यरत हैं। इन्हें अपनी पदोन्नति का दो दशक से इंतजार था, जिसको लेकर लंबे समय तक मुख्यालय में आंदोलन भी चलाया गया था। मई के तीसरे सप्ताह में नियमावली बनाए जाने के बाद पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू की गई। इसके लिए मुद्रणालय के संयुक्त निदेशक श्याम नारायण गुप्त को ...