गंगापार, अक्टूबर 4 -- कई दिनों से क्वार के महीने में सावन-सी रिमझिम झड़ी लगी रही। इस बार अक्तूबर महीने में जिस तरह वर्षा हो रही है, उससे 20 साल पुराना बारिश का रिकॉर्ड टूटने की स्थिति बन रही है। मौसम विभाग के मुताबिक इलाके में चार अक्तूबर 2001 को 196.4 मिलीमीटर वर्षा हुई थी और उसी वर्ष अक्तूबर की मासिक वर्षा 218.1 मिलीमीटर दर्ज की गई थी। हालांकि इस वर्ष तीन अक्तूबर तक यमुनापार में अभी 34.8 मिमी वर्षा दर्ज हुई है और मौसम विशेषज्ञ आकाश मिश्र की मानें तो अभी शनिवार और अगले 24 घंटे और वर्षा होने का अनुमान है, कहीं कहीं गरज के साथ हल्की वर्षा की संभावना है। आगे के दो दिनों में सामान्यतः बादल छाए रहेंगे। क्षेत्र में शुक्रवार को सुबह नौ बजे से फुहारें गिरना शुरू हुईं। फिर 10 बजे तक रिमझिम बारिश होने लगी, जो देर रात तक होती रही। दोपहर को एक से ती...