मऊ, जुलाई 1 -- मऊ। जनपद के बड़रांव ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत नदवासराय-कोईरियापार सम्पर्क मार्ग मरम्मत के अभाव में पूरी तरह से बदहाल हो गया है। लगभग दो दशक पूर्व बनी सड़क की पिच गायब होने से रास्ते की ईंट नजर आ रही है। इस मार्ग पर बने गड्ढों में बारिश का पानी जमा होने से वाहन की बात छोड़ दें, पैदल चलने में भी खतरा महसूस होता है। इस समय बारिश के मौसम में इस मार्ग की स्थिति और भी बदतर हो चली है। क्षेत्रीय लोगों ने इस मार्ग को नए सिरे से जीर्णोद्धार की मांग की है। बड़रांव ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत दलित बस्ती नदवासराय से राजभर बस्ती होते हुए कोईरियापार सम्पर्क मार्ग मार्ग का निर्माण 2006-07 में हुआ था, लेकिन इस मार्ग की बीच-बीच में देखरेख नहीं होने से समय बीतने के साथ यह सड़क आज पूरी तरह से खराब हो गई है। हाल यह है कि इस मार्ग की पिच पूरी तरह से गायब हो गई...