भोपाल, फरवरी 24 -- मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आज से ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत हो गई। 24 और 25 फरवरी दो दिन चलने वाले इस समिट के पहले दिन पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की खूब तारीफ की। इसके साथ पिछली सरकारों को भी नहीं छोड़ा। मोदी ने कहा कि दो दशक पहले लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे। अब बीते दो दशक में मध्य प्रदेश के लोगों के सपोर्ट से यहां की भाजपा सरकार ने गवर्नेंस पर फोकस किया है।अपनी सरकार की तारीफ, कांग्रेस पर तंज पीएम मोदी ने समिट में कहा कि दो दशक पहले तक लोग एमपी में निवेश करने से डरते थे। आज मध्य प्रदेश में निवेश के लिए देश के टॉप राज्यों में शामिल हो गया है। बीते 2 दशकों में मध्य प्रदेश ने ट्रांसफॉर्मेशन का नया दौर देखा है। एक समय था जब यहां बिजली और पानी की बहुत सारी दिक्कतें थीं। कानून-व्यवस्था की स्थिति तो और भी ख...