उन्नाव, अक्टूबर 30 -- उन्नाव। महायोजना-2031 को शासन ने स्वीकृति दे दी है। दो दशकों के इंतजार के बाद महायोजना के धरातल पर उतरने की उम्मीद पूरी हो सकी है। अभी 2001 की महायोजना पर प्राधिकरण के क्षेत्र का विकास हो रहा है। नई महायोजना न आने से नियोजित विकास में कई बधाएं बनी हुई थी। जिससे लागू होने से दूर होगी। महायोजना-2031 के अंतर्गत उन्नाव-शुक्लागंज विकास प्राधिकरण जिले के 14 पूर्ण व 10 आंशिक सहित कुल 24 गांव में विकास की गंगा बहाएगा। महायोजना की शुरुआत नवंबर 2021 में होनी थी लेकिन चार साल बाद इसे पूरा करने में सफलता मिल पाई है। इस बीच तमाम उतार चढ़ाव आए। कई बार महायोजना में संशोधन हुआ। अधिकारियों केा लगाकर लोगों से आपत्ति सुझाव लिए गए। डेढ़ से दो साल पहले यह सारी औपचारिकताएं पूरी की जा चुकी थी लेकिन महायोजना के लागू होने में अभी तक विलंब ही ...