मऊ, नवम्बर 23 -- पूराघाट, हिन्दुस्तान संवाद। सड़क किनारे अतिक्रमण को लेकर कोपागंज थाने की पुलिस टीम ने अभियान चलाकर दो दर्जन से अधिक स्थानों से अतिक्रमण हटवाया। अभियान के दौरान अफरा-तफरी मची रही। कोपागंज क्षेत्र अंतर्गत मुख्य बाजार और मार्गों पर बढ़ती जाम की समस्या और आवागमन में परेशानी को देखते हुए थानाध्यक्ष कोपागंज रविन्द्र नाथ राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सड़क के किनारे अतिक्रमण को लेकर सघन अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान सड़क पर अतिक्रमण कर व्यापार कर रहे ठेला संचालकों सख्त दिशा निर्देश जारी किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...