बरेली, अगस्त 30 -- यूपी के बरेली में पुलिस ने हाफ एनकाउंटर करके दो भाइयों को पकड़ा। दोनों भाई दो दर्जन से भी ज्यादा लूट और छिनैती की वारदात में शामिल रहे। पुलिस को लंबे समय से इनकी तलाश थी। जानकारी मिलते ही पुलिस ने इन्हें पकड़ने पहुंची तो दोनों भाइयों ने भागने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस और आरोपियों में हुई मुठभेड़ के दौरान दोनों के पैर में गोली लगी और पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया जहां से दोनों को जेल भेजा जाएगा। जानकारी के अनुसार लगभग 28 लूट और छिनैती कर चुके दो सगे भाई मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं। दोनों भाइयों ने मीरगंज और आंवला क्षेत्र में लूट और छिनैती की ये सभी घटनाएं की हैं। सीबीगंज के मिलक नवदिया में किराए पर दोनों रहते थे और यहां से वारदात करने जाते थे। लूट और छिनैती ...