नई दिल्ली, मई 10 -- नई दिल्ली, रामनारायण श्रीवास्तव। पाकिस्तान के साथ बढ़ते तनाव और सीमा पार से हो रहे ड्रोन व मिसाइल हमलों को देखते हुए सीमावर्ती राज्यों में दो दर्जन से ज्यादा प्रमुख बांधों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। इनमें भाखड़ा, थीन, पोंग, राणा प्रताप सागर, सरदार सरोवर, इंदिरा गांधी नहर, टिहरी प्रमुख हैं। राज्य सरकारों को पुलिस के साथ अर्धसैनिक बलों को भी इस्तेमाल करने और चौबीसों घंटे गश्त करने का निर्देश दिया गया है। जिन स्थानों पर सीसीटीवी नहीं हैं वहां जल्द लगाया जाए। पाकिस्तान पर सिंधु बेसिन की नदियों पर बने बांधों से जल प्रहार करने के साथ सरकार ने अब अपने प्रमुख बांधों की सुरक्षा बढ़ा दी है। दरअसल पाकिस्तान की तरफ से जिस तरह से ड्रोन व मिसाइल हमले किए जा रहे हैं, उनसे बांधों व प्रमुख नहरों को खतरा बढ़ गया है। जल शक्ति मंत्रालय ने ...